नवरात्री में करनेकी सरल पूजा-विधि:-
एक सफ़ेद कागज पर निम्न यन्त्र दोर ले।
हल्दी में सक्कर मिश्रित दूध +हनी (मधु) +गौ मूत्र + गाय का घी मिलाकर , तुलसी की डाली से यन्त्र दोरे । -:यन्त्र:-
श्रीं
श्रीं श्रीं
श्रीं श्रीं श्रीं
श्रीं श्रीं श्रीं श्रीं
श्रीं श्रीं श्रीं श्रीं श्रीं
श्रीं श्रीं श्रीं श्रीं श्रीं श्रीं
श्रीं श्रीं श्रीं श्रीं श्रीं श्रीं श्रीं
पूजा विधि:- एक बाजोठ पर पिला रेशमी वस्त्र पसारकर ऊपर चनादाल की ढेरी पर कलश स्थापित करे, कलश में पानी डाले, पंचामृत, सोपारी,कमल ककड़ी ,पीले फुल .हल्दी .१ रुपिया ,इत्र ..डाले ... ऊपर तांबे की थाली/डिश रखकर यंत्र को स्थापित करे। फुल-चावल(हल्दी वाले ) चढ़ाये । धुप-दीप करे । निम्न मन्त्र का यथाशक्ति जाप करे । "ओम श्रीम श्रिये नमः स्वाहा " बाद में निचे दिया हुआ स्तोत्र का ११ /२१ बार पाठ करे । आसन पीले रंग का ही उन/ रेशमी उपयोग में ले और पीले वस्त्र धारण करे
श्री महालक्ष्मी अष्टकम
एक सफ़ेद कागज पर निम्न यन्त्र दोर ले।
हल्दी में सक्कर मिश्रित दूध +हनी (मधु)
No comments:
Post a Comment